बस्ती । शहीद स्मारक समिति के संस्थापक, पर्यावरणविद, वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार सत्यदेव ओझा को उनकी नौवीं पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब में शुक्रवार को याद किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्वान्चल विद्वत परिषद अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि सत्यदेव ओझा ने अपना पूरा जीवन समाज के लिये समर्पित कर दिया। वे एक सच्चे गृहस्थ सन्यासी थे। उन्होने अपने समय के सवालों को लेकर अनवरत संघर्ष किया। शहीदों के स्थलों के विकास, सुरक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में प्रयास के लिये वे सदैव याद किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि सत्यदेव ओझा सदैव साहित्यकारों के प्रति समर्पित रहे। शहीद दिवस पर कवि सम्मेलन कराना उनकी प्रतिबद्धता थी।
सत्यदेव ओझा की स्मृति में सरदार जगबीर सिंह, अधिवक्ता बालजी श्रीवास्तव को अंग वस्त्र, सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने सत्यदेव ओझा के तीनों पुत्रों रामेश्वर दत्त, परमेश्वर दत्त, कामेश्वरनाथ ओझा की सराहना करते हुये कहा कि माता-पिता का स्मरण पुनीत कार्य है। सत्यदेव ओझा अन्याय के मुखर विरोधी थे।
सरदार जगबीर सिंह, चन्द्रभूषण मिश्र, प्रेम शंकर द्विवेदी, देवानन्द पाण्डेय, नन्दीश्वर ओझा आदि ने सत्यदेव ओझा के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे किसान आन्दोलनों में वे बढ चढकर हिस्सा लेते थे। नियति ने असमय एक लडाका व्यक्तित्व छीन लिया।
पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विपिन ठाकुर, सचिन ठाकुर, अजय चौधरी, मोतीन अंसारी, कान्हा ओझा, रहमान अली रहमान, अनूप कुमार, कृष्णानन्द पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ रामचन्द्र राजा, अजीत राज, डा. राममूर्ति चौधरी, कलीम वस्तवी के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।
पुण्य तिथि पर याद किये गये पर्यावरणविद सत्यदेव ओझाः दो विभूतियां सम्मानित
0
February 08, 2020
Tags