बस्ती । भानपुर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका व उपजिलाधिकारी भानपुर आशाराम वर्मा की अध्यक्षता में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया
गया। जिसमें कुल 56 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई, जिसमें राजस्व विभाग के 26, विकास के 9, पुलिस विभाग के 8, विधुत विभाग के 6, बैंक के 2, कृषि विभाग के 2,और पंचायत विभाग के 1,सरय नहर खण्ड के1 व शिक्षा विभाग के 1 मामले आये जिसमें मौका पर 12 मामले का निस्तारण कर दिया गया,और बचे हुए 44 मामले सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौप दिया गया ,इस अवसर पर जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिन किसानों के बैंक के खाते में प्रधानमंत्री जन धन योजना का पैसा आ रहा है,
उनको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये तहसील पर 3 बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा,का स्टाल लगाया गया था,जिसमें तहसील क्षेत्र 45 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया,तहसील दिवस समापन के दौरान तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी ने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि आये हुये सभी मामले को लेकर ठीक ठंग से निस्तारण करे,इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा,तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी, नायब तहसीलदार के. के.मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर जनार्दन दूबे क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे,