बस्ती । जनपद में 15 अप्रैल से गेहॅॅू खरीद शुरू होगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि किसान अपने पंजीकरण प्रपत्र के आधार पर अपने गाॅव के निकटतम केन्द्र पर अपना गेहॅू बेच सकेंगे।
उन्होने बताया कि केन्द्र पर गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 1925 प्रतिकुन्तल निर्धारित है। उन्होने बताया कि जिले कुल 89 गेहॅू क्रय केन्द्र स्थापित किए गये है। सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा इस बार पीएफएमएस से भुगतान किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि गेहॅू क्रय केन्द्र राजकीय अवकाश एवं रविवार को बन्द रहेंगे। शेष प्रत्येक दिन सुबह 09..0 बजे से शाम 06.00 बजे तक खुलेंगे। उन्होने सभी किसानों से अपील किया हैं कि गेहॅू बेचते समय कोरोना वायरस से बचाव करते हुए सोशल डिस्टेंस्ंिाग का अनुपालन करे।
गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से होगी -जिलाधिकारी
0
April 09, 2020
Tags