उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड
डॉ.प्रभात कुमार अध्यक्ष लोक सेवा आयोग प्रयागराज उ.प्र. एवं प्रादेशिक मुख्यायक्त उ.प्र.भारत और गाइड के दिशा निर्देशन में प्रादेशिक मुख्यालय के तत्वाधान में दिनांक 14 से 17 जुलाई की अवधि में ऑनलाइन आई. टी. प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसके आज अंतिम दिवस पर सभी जनपदों के आई. टी. समन्वयको ने प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 17 जुलाई 2020 को ऑनलाइन प्रशिक्षण में आई0 टी0 विभाग द्वारा हाऊ टू क्रियेट विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग,भारत स्काउट गाइड ऑफिसियल सोशल अकॉउंट,हाऊ टू क्रियेट गूगल फॉर्म इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।
जनपद बस्ती से जिला को-ऑर्डिनेटर आई टी स्काउट कुलदीप सिंह,जिला को-ऑर्डिनेटर आई टी गाइड सत्या पाण्डेय की प्रतिभागिता रही।
इस अवसर पर डॉ. राजेश मिश्रा प्रादेशिक आयुक्त(स्काउट) ने कहा कि जनपदों में आईटी सेल को और मजबूत करने की जरूरत है।ललिता प्रदीप प्रादेशिक आयुक्त (गाइड) ने कहा कि आईटी अब विकल्प नहीं जरूरत है।
आनंद सिंह रावत प्रादेशिक सचिव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। ऑन लाईन प्रशिक्षण सत्र का संचालन अदनान हाशमी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आई.टी. ने किया।