बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हाल ही में दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरे आयी थी। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ऐश्वर्या राय और आराध्या के अंदर कोरोना के बहुत कम लक्षण थे जिसके बाद उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गयी थी लेकिन 4-5 दिनों के अंदर ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आपको बता दें कि नानावती में पहले से ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भर्ती हैं। बच्चन परिवार में केवल जया बच्चन को छोड़़कर सभी के अंदर कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था।