भानपुर (बस्ती)। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को समय से राशन न देने और राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्डधारकों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर ग्राम पंचायत बनगवां और ग्राम पंचायत मैलानी साहेब वाजिद के कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम आशाराम वर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
बनगवां के ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि महीने में दो बार मिलने वाले राशन की जगह सिर्फ एक बार ही राशन दिया जाता है। जबकि उठान दोनों बार के राशन का दिखा दिया जाता है। तय कीमत से अधिक रुपये लिए जाते हैं। वहीं मैलानी साहेब वाजिद गांव के लोगों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि वे मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं, लेकिन राशन नहीं देते हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। आपूर्ति निरीक्षक रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि कोटेदारों के खिलाफ शिकायत मिली है, जांच की जाएगी। इस मौके पर कमलाकांत शुक्ला, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, संजय, नेबूलाल, मस्तराम, रामरूप, राजेश पांडेय, गोपाल, दिनेश, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्डधारक मौजूद रहे।