बस्ती। काफी दिनों चर्चित गौर के थानेदार अनिल दुबे और लालगंज थानेदार अनिल कुमार सिंह पर आखिरकार गाज गिर ही गई। एसपी हेमराज मीणा ने दोनों को हटाकर उनकी जगह दूसरी पोस्टिंग की है।
लालगंज एसओ अनिल कुमार सिंह के स्थान पर क्राइम ब्रांच से संबद्ध ब्रह्मा गौड़ को लालगंज थाने का प्रभार सौंपा गया है। गौर थाने की कमान कोरोना सेल प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता को दिया गया है। उनकी जगह अनिल दुबे कोरोना सेल भेजे गए। हाल में ही पुरानी बस्ती थाने से हटाकर एसओजी प्रभारी बनाए गए सर्वेश राय को एसपी ने हर्रैया का थानाध्यक्ष बनाया है। वहां रहे मृत्युंजय पाठक को एसओजी इंचार्ज बनाया गया है। लालगंज से हटाए गए उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रभारी जनसूचना सेल बनाया गया है।