भानपुर तहसील के ग्राम पंचायत आमा तृतीय में स्थापित अस्थाई गौशाला में शनिवार को तीन गोवं शो की मृत्यु हो जाने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव गौ आश्रय पहुंचकर इसकी सूचना प्रशासन को दिया जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ( सीबीओ)
डॉ अश्वनी कुमार तिवारी व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम किया
भाजपा नेता जितेंद्र यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आमा तृतीय में स्थापित गौआश्रय में आए दिन पशुओं की चारा, पानी व समय से इलाज ना हो पाने के कारण गोवंशो की मृत्यु हो रही है जबकि पूर्व में ही इसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला अधिकारी महोदय से किया गया था उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।