बस्तीः जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को कुल 57 रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 40 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसमें एलआईसी के कर्मचारी, जिलाधिकारी की पत्नी, हियुवा के जिला प्रभारी अज्जू हिन्दुस्थानी की पत्नी की रिपोर्ट भी शामिल है। जनपद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 735 हो गयी है।
431 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, 283 केस एक्टिव हैं और कोराना वायरस 21 लोगों की जान ले चुका है। संक्रमण का दायरा बढ़ने न पाये इसके लिये प्रशासन की ओर से 96 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। ये वे इलाके हैं जहां कम से कम एक कोरोना मरीज मिला है। इसके घर के 200 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है। वहां होम डिलिवरी की व्यवस्था की गयी है। अभी तक 25,238 सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है जिसमें 23,785 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि 1453 रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। सोमवार को 2437 सैम्पल इकट्ठा किये गये।