!
संतकबीरनगर- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर द्वारा कोरोना (कोविड-19) पीड़ितों के लिए कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी आम जनमानस की मदद के लिए सामने आई है। इस मुश्किल व संकट की परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप, संत कबीर नगर के जिला-महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने यह नंबर जारी करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी अपने जिले को सुरक्षित देखना चाहती है जिसके लिए पूरी टीम सरकार के प्रयासों को अग्रेसित कर लोगो को सावधान रहने की सलाह दे रही है। जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने बताया कि जिले में कोरोना पीड़ितों के लिए हेल्प लाइन नंबर 9415431348 को जारी किया गया है। जनपद में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कोरोना पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। जिला मीडिया प्राभारी सुधीर सिंह ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर जिले के पीड़ित मरीजों के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेगा, आप को किसी प्रकार की असुविधा होने पर आप हर संभव मदद फ़ोन के माध्यम से ले सकते हैं।
आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की टीम हर पल कोरोना मरीजों की देखभाल में लगी हुई है।