संतकबीरनगर- पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में सेमरियावां ब्लाक के 2 ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। प्रवेश द्वार का शिलान्यास खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे और सेमरियावां के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लाक के थवईपार और पंचदेवरी गाँव का है जहाँ स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के नाम से बनने वाले प्रवेश द्वार का आज पूरे विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के साथ प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रवेश द्वार की आधारशिला रखी गई। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि स्वर्गीय पिता जी की याद में दोनों ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। जनपद में अन्य महापुरुषों के नाम से भी प्रवेश द्वार बनवाने का काम किया जाएगा। सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि स्वर्गीय दादा जी ने पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाते हुए जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में अपनी एक छाप छोड़ गए हैं जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता स्वर्गीय दादाजी के याद में ही सेमरियावां ब्लॉक के 2 ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार का शिलान्यास विधायक जी द्वारा किया गया है। इस दौरान थवईपार प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह सैथवार, दयाराम कनौजिया, मंटू राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, बैजनाथ पाठक और संतराम वरुण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।