लखनऊ :- आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मीडिया हाल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम की जेल से रिहाई के बाद अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी माननीय मिन्नत रहमानी , अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रफत फातिमा विभाग के निजाम मलिक, सिद्दिक पहलवान , सबीहा अंसारी, सलाहुद्दीन हाशमी , डाक्टर किताबुल्लाह सहित तमाम पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर आसिम मुन्ना और कार्यक्रम की देखरेख डाक्टर खलीलुल्लाह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
लखनऊ कार्यालय पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी नजमी ने खैर मकदम करते हुए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।