संतकबीरनगर-पूरे जिले में इंटर मीडिएट और हाइस्कूल की परीक्षा में अपना दबदबा कायम करने वाले सूर्या एकेडमी के टॉपरों को जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने सम्मानित करते हुए बधाई दी।आपको बता दे की पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का जहा सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपना डंका बजाते हुए जिले को टॉप किया जिसके बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड व हाई स्कूल के जिला टॉपर को शुभकामनाएं दी। जिला टापरतुषार पांडेय 96% इंटरमीडिएट निखिल मौर्य 98% हाई स्कूल को सम्मानित किया। वही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला टॉपर इंटरमीडिएट तुषार पांडेय 96%हाई स्कूल निखिल मौर्य 98% हाई स्कूल सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का छात्र है। सम्मानित होने के उपरांत जिला टॉपर ने बताया कि जिलाधिकारी से सम्मानित होने के बाद हमारा मनोबल बढ़ा है। निखिल मौर्य ने कहा कि अब हम और मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करूंगा। उन्होंने अपनी सफलता के श्रेय सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों को दिया।इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी,बलराम यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे