लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्बुलेंस सेवा, मेडिकल जांच तथा निगरानी गतिविधियों के सम्बन्ध में राज्य मुख्यालय तथा जनपद स्तर पर एकीकृत कमान सेन्टर की स्थापना के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निषिद्ध क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार तथा रविवार को संचालित होने वाले विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के कार्यों को परखने के लिए भी ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां उच्च स्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में औद्योगिक इकाइयां पूर्व की भांति काम करती रहेंगी।