बस्ती । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की पचपेडिया निवासिनी कान्ती देवी ने मुख्यमंत्री एव पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में कान्ती देवी ने कहा है कि वह विकलांग अकेली महिला है, ससुराल से निकाल देने के बाद वह पिछले 25 वर्ष से अपने मां के साथ रही। उसकी मां स्वर्गीय श्रीमती पाली ने जीवन यापन के लिये सड़क के किनारे एक कमरा दिया था किन्तु उसके सगे भाई गोविन्द पुत्र शिवनाथ ने उसे 7 जुलाई को घर से निकाल दिया और उसका जेवर, कागजात, बरतन, आलमारी, गैस चूल्हा आदि दीवाल तोड़कर उठा ले गये। कान्ती देवी के अनुसार दक्षिण दरवाजा चौकी पर उसने दरख्वास्त दिया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई, पुलिस ने उसे भगा दिया। एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बाद दक्षिण दरवाजा चौकी की पुलिस पहुंची और कहा कि मुकदमा मत दर्ज कराओ, तुम्हारा सामान वापस करा दिया दिया जायेगा। चौकी इंचार्ज ने एक कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया किन्तु सुलहनामे की प्रति उसे नहीं दिया गया।
भेजे पत्र में कान्ती देवी ने कहा है कि पुलिस के दबाव में दो दिन बाद भाई गोविन्द ने बिना बर्नर का गैस चूल्हा, सिलेण्डर वापस किया किन्तु अन्य सामान अपने कमरे में रखे हैं। कान्ती देवी को आशंका है कि उसका भाई गोविन्द उसकी हत्या करा सकता है। उसने अपने सामान की वापसी और जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।