बस्ती। कवियत्री डॉ० रीता पाण्डेय ‘स्नेहा’ को ‘द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सम्मान से सम्मानित किया गया है। अहिंसा यात्रा के अग्रदूत आचार्य श्री महाप्रज्ञ के जनशताब्दी वर्ष को ‘ज्ञान चेतना वर्ष’ के रूप में वर्तमान आचार्य श्री महाभ्रमण के सानिध्य में मनाया गया । इस उपलक्ष्य में 1121 कविताओं का संकलन मुम्बई से प्रकाशित हुआ जिसका संपादन अणुब्रत सेवी प्रो० डॉ० ललिता वी० जोगड़ ने किया है। इस पुस्तक को ‘द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल किया गया। देश के समस्त प्रदेशों एवं विदेशों के रचनाकारों की रचनाएँ इसमें शामिल हैं। बस्ती जिले से डॉ० रीता पाण्डेय की रचना का शामिल होना गर्व की बात है। रीता पाण्डेय शिक्षिका होने के साथ ही समाजसेवी भी हैं। वर्तमान में ‘ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन’ महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं। कोरोनाकाल में वे जरूरतमंदों का निरन्तर सहयोग कर रही है। पूर्व में इनके काव्य संकलन ‘सिर्फ तेरे लिए’ के लिए को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान प्राप्त हो चुका है। डॉ रीता पाण्डेय अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरूजन, बस्ती व साहित्यकारों को देती हैं।