बस्ती । बस्ती जिले के हरैया तहसील के विक्रमजोत ब्लॉक के ग्राम सभा नटोवा, के चिरिहवा गाँव स्थिति है जो महज अयोध्या से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर है, गांव की दूरी कुमार पेट्रोल पंप पचवस से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है, NH से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी होने के वावजूद आज़तक पक्की सडक का निर्माण नही हो पाया है। लोकसभा चुनाव के पहले गाँव के लोगों ने चुनाव का वहिष्कार करने का फैसला किया था, किन्तु हमारे दोनो वर्तमान जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि ने गाँव के लोंगो को समझा बुझाकर कर आंदोलन समाप्त करवाया, और बस्ती के सांसद श्री हरीश द्विवेदी और हरैया विधानसभा के विधायक श्री अजय सिंह के तरफ से आश्वासन दिया कि चुनाव आचारसंहिता समाप्त होते ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। किन्तु आज लगभग 18 महीने समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण हेतु कोई हलचल नही हुआ है।
पिछले 4 वर्ष पहले ही खडंजे (ईंट) सड़क का निर्माण हुआ, किन्तु अभी उसकी हालत बहुत ही दयनीय हो गयी है, क्योंकि हर गाँव मे ट्रैक्टर, जीप, स्कूल वाहन, और अन्य वाहन की आवाजाही की वजह से ईंट की सड़क बहुत बुरा हाल हो गया है, आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते है। आज के बरसात के दिन अगर कोई अतिआवश्यक कार्य के लिए दिन में भी साप्ताहिक बाजार जाने के लिए गाँव से बाहर निकलना हो, तो बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है। चिरिहवा गांव के दो पुरवे है, और दोनों पुरवों के बीच नहर बहती है, पिछले दिनों नहर की सफाई के लिए ठेका दिया गया, ठेकेदार ने न तो बराबर नहर की सफाई की, और न ही नहर के किनारे अनावश्यक रूप से उपजे झाड़ियों को साफ किया।
पिछले दिनों चिरिहवा ग्रामवासी आपस मे मिलकर दुपहिया वाहन के आने जाने के लिए थोड़ा बहुत झाड़ियों को साफकर मिट्टी को समतल करके कच्ची रास्ता बनाया, जिससे कि अस्पताल, बैक, और कृषि कार्य हेतु बीज व रोजमर्रा की खरीदारी के लिए नजदीक के बाजार में आवागमन किया जा सके।
कुछ लोकल मीडिया कर्मी ने इस मुददे को उठाया है, किन्तु न तो शासन के लोग और न ही प्रशासन के लोग की नींद खुल रही है।